स्कूल में पुस्तकालय निर्माण के लिए भामाशाह ने की दो लाख रुपए की घोषणा

0
122

चूरू। शहीद सैनिक हवलदार लखुसिंह रा.बा.उ.मा. विद्यालय घांघू के प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा गत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का शॉल ओढाकर स्मृति चिह्व एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। सरपंच विमला देवी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभु दयाल बरवड़ ने विद्यालय में मुख्यमंत्री जन सहभागिता के तहत 2 लाख रूपये देने की घोषणा की जिससे 3 लाख राज्य सरकार द्वारा प्राप्त करके विद्यालय में छात्राओं के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. ज्योति वर्मा,  प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत, अब्दुल हबीब अनवरी, राजकुमार फगेडिया, लालचंद फगेड़िया, रणवीर फगेड़िया, डॉ. प्रतिभा डाका (आयुर्वेद), शफी मोहम्मद गांधी,  रामचन्द्र प्रजापत, बरकत खां, मुस्लिम खां, अशोक कुमार बरवड, बन्ने खां, खेमाराम गुरी, बीरबल नोखवाल, संजय कुमार दर्जी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान रणजीत सिंह मीणा, प्रकाश चन्द्र शर्मा, हनुमान प्रसाद, मधु फगेडिया, विजय लक्ष्मी, कमला कस्वां, अमित कुलहरी, विकास शर्मा, मुस्ताक खान, श्रीचंद, रामधन, प्रेमलता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चिमन लाल शर्मा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here