अल सुबह हुई बरसात से मुख्य बाजार सहित निचले इलाकों में भरा पानी

0
220

चना और सरसों की बुआई में होगा फायदा, बरसात होने से किसानों में खुशी

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में रविवार को अलसुबह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात हुई। जिसके कारण शहर में निचले इलाकों सहित मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, अस्पताल तक मुख्य सड़क पर पानी भर गया। जिससे आमजन को आवागमन में परेशानीयों का सामना करना पड़ा। वहीं वाहन चालकों ने भी मुख्य बाजार में पानी होने के कारण रास्ता बदला। अलसुबह करीब एक घंटे तक अच्छी बरसात देखने को मिली। किसानों के अनुसार यह बरसात वर्तमान में सरसों और चने, ईसबगोल की बुवाई करने में लगे हुए हैं। जिसमें बहुत फायदेमंद साबित होगी। हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला करीब दो घंटे तक रहने से किसानों के लिए बरसात लाभदायक साबित होगी। हालांकि किसानों ने नरमे की फसल की चूगाई नहीं की है। उसमें बरसात नुकसानदायक साबित होगी। वर्तमान में बिजली की किल्लत को देखते हुए किसानों को रबी की फसल बुवाई करने में दिक्कत आ रही थी। बरसात के कारण बिजली की मांग भी कम होगी।

बाजार में इन इन जगह पर भरा हल्का पानी

सुबह अचानक बरसात होने से मुख्य बाजार में बरसाती पानी से घंटाघर से ताल मैदान, मोचीवाड़ा, सब्जी मंडी, शिव मार्केट, मीणा गेस्ट हाउस, राममंदिर, सोमनाथ आश्रम के आगे सहित कई शहर के प्रमुख मार्गाे पर पानी भर गया। जिससे लोगों को आगमन में से काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। वहीं नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने नगर परिषद की टीम को अलर्ट कर दिया है। जहां-जहां पानी एकत्रित हुआ था वहां से पानी निकासी के लिए टीमें लगाकर पानी की निकासी की गई। जिससे मुख्य बाजार की सड़कों का आवागमन जल्द ही शुरू हो गया था।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here