आचार संहिता का उल्लंघन, मुख्य सड़को सहित कई जगह नेताओं के लगे पड़े है पोस्टर

0
244

शिल्ला पट्टों को नहीं किया कवर, एसडीएम बोले- हटाने में लगी हुई है टीम

सरदारशहर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लग गई है। जबकि अभी तक सरदारशहर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नेताओं के नाम से पोस्टर लगे हुए है। सार्वजनिक जगहों पर नेताओं के नाम से लगे शिल्ला पट्टों को भी कवर नहीं किया गया है। इसके बाद भी प्रशासन आचार संहिता लगने के बाद भी इनता सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। वहीं एसडीएम हरिसिंह शेखावत के निर्देश पर शहर में लगे अधिकतर पोस्टरों को हटा दिया गया था। लेकिन कुछ जगह लगे शिल्ला पट्टों को कवर नहीं किया है। एसडीएम हरिसिंह शेखावत ने कहा कि क्षेत्र बड़ा होने के कारण थोड़ा समय लग रहा है। अभी सारे शिल्ला पट्टों को कवर कर लिया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस, भाजपा, राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी के नेताओं के लगे हुए होर्डिंग लगे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here