लोहिया महाविद्यालय में नेता प्रतिपक्ष ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण

0
1233

नेता प्रतिपक्ष बोले – लोहिया महाविद्यालय को बनायेंगे विश्वविद्यालय

चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आग्रह पर विधायक कोटे से करवाएं गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा राजकीय लोहिया महाविद्यालय में रुपए 6.25 लाख की लागत से विवेकानंद पार्क विकास कार्य व 2.60 कि लागत से छात्रावास मे आरओ मय कुलिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया। इस दौरान राठौड़ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया व कहा कि आगामी दिनों मे लोहिया महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनायेंगे व शिक्षा के क्षेत्र में आगामी दिनों मे चूरू को सिरमौर बनायेगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर लोहिया छात्रावास के लिए विशेष बजट आवंटित किया जायेगा। उन्होंने विद्यार्थी परिषद का आभार व्यक्त कारते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितार्थ कार्य करती है। डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने मंच संचालन किया व प्राचार्य डॉ. जेबी खान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कायक्रम में भजपा जिलाध्यक्ष हरलाल साहरण, प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, उप प्राचार्य संतलाल, चंद्राराम गुरी, उम्मेद सिंह भाकर, रणवीर कस्वां, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल बालान, एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारीणि सदस्य हरीश वर्मा, नीरज चैधरी, ऋषिराज राठौड़ इत्यादि मंचस्थ थे। इस मौके पर जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत, नगर सहमंत्री कृष सोनी, हिमांशु सैन, शशांक शर्मा, अभिषेक सैन, सुनील मेघवाल, विक्रम मेघवाल, आकाश साहरण, आसुतोष, विवेकानंद स्वामी, कुलदीप जागवात, शाहरुख खान, कालूराम, वरुण, आदेश, लालचंद, बलराम, चारु, राशि, मोनिका, निकिता, लक्ष्मी, राजश्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here