तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर दिया प्रशिक्षण

0
404

चूरू। कार्यालय अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन चल रहे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को राजकीय नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें एडीशनल सीएमएचओ भंवरलाल सर्वा व डिप्टी सीएमएचओ देवकरण गुरावा थे। सर्वा ने बताया कोविड 19 के तहत राजकीय नर्सिंग कॉलेज चूरू के विद्यार्थियों के द्वारा किये गये कार्याे कि प्रशंसा की साथ ही तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया । देवकरण गुरावा ने पूर्व में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के आयोजित हुए कार्यक्रम एवं उपलब्धि की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर सराहना की। प्रशिक्षक मुकारब खान ने तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार डॉ लाड कंवर ने प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित करवाये जाने वाले प्रशिक्षण, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम प्रचार-प्रसार कार्यक्रम व तम्बाकू मुक्ति हेतु परामर्श केन्द्र के लिए जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 31 मई 2021 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। राजकीय नर्सिंग कॉलेज चूरू के प्रधानाचार्य दयानंद बुडानिया, उप प्राचार्य सुभाष चन्द्र सोनी, समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कार्मिकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here