लोहिया महाविद्यालय की ओर से छात्राओं को प्रदान की गई स्कूटी

0
496

चूरू। लोहिया महाविद्यालय, चूरू द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण स्कूटी योजना अंतर्गत जिले की 22 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मधुसूदन प्रधान ने बताया कि अब तक सत्र 2021-22 में 158 में से 108 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जा चुकी हैं। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. जे. बी. खान ने बताया कि सत्र 2021-22 में प्रथम चरण में 86 स्कूटी का वितरण पूर्व में ही किया जा चुका है तथा द्वितीय चरण में 22 स्कूटियों का वितरण शनिवार किया गया। शेष स्कूटियों का वितरण आयुक्तालय से  प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन टीवीएस एजेंसी, चूरू में किया गया। इस अवसर पर वितरण समिति के सदस्य के रूप में मुकेश कुमार मीणा, रविंद्र कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश बारूपाल, सुमित डाबी एवं मिस विनीता पारीक, महाविद्यालय से डॉ. डी.के.चारण, डॉ बी.एल. मेहरा और मोहम्मद जावेद खान मौजूद रहे।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here