कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया और सभापति पायल सैनी ने 3.30 करोड़ की सड़कों का किया लोकार्पण

0
1216

चूरू।  जिला मुख्यालय स्थित वार्ड संख्या 01,03,13 एवं 60 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मण्डेलिया व नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने नगरपरिषद चूरू द्वारा 3.30करोड़ की लागत से निर्मित सिमेन्टेड सड़कों का लोकार्पण कर वार्डवासियों को सड़के समर्पित की। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सभापति का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया।गया। वहीं वार्ड के पार्षदों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वार्ड वासियों ने इस अवसर पर सभापति पायल सैनी व रफीक मंडेलिया का 51 किलो की माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मण्डेलिया ने कहा कि प्रदेश की इस कांग्रेस सरकार ने अपने इस कार्यकाल में एतिहासिक विकास के कार्य किये है। विकास के नाम पर जितना पैसा इस बार चूरू विधानसभा क्षेत्र को मिला है, उतना आज तक नही मिला। सभा को संबोधित करते हुए सभापति पायल सैनी ने कहा कि वर्तमान में भी वार्डों की शेष रही मुख्य सड़कों के प्रस्ताव तैयार किये गये है जिनका निर्माण कार्य भी शीघ्र ही करवाया जायेगा। उन्होने कहा कि उनके सभापति बनने के बाद ऐतिहासिक सड़कों का निर्माण हुआ है जो आज तक नही हुआ है।

उन्होने बताया कि उक्त वार्डों में रात्रीकाल में मुख्य चैराहों पर काफी अंधेरा होने के कारण आमजन की सुविधा के लिए हाईमास्क लाईटें भी लगाई गई है। इस अवसर पर वार्ड 14 के पार्षद तोफिक खान, वार्ड न. 60 के पार्षद चन्द्र प्रकाश सैनी एवं वार्ड 01 की पार्षद सरोज देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी मौजूद रहें। वहीं सभापति पायल सैनी वे रफीक मंडेलिया ने वार्ड नंबर 13 में 24 लोगों को पट्टे वितरित किए ओर और प्रतिभाशाली लड़कियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, आंगनबाड़ी महिलाओं को शाॅल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दाराराम राकसिया, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, शहर अध्यक्ष असलम खोखर, पार्षद चंद्र प्रकाश सैनी, गोकुल शर्मा, सरोज देवी, लोकेश सैनी, अनीश खान खान सहित अनेक महिलाएं पुरुष व पार्षद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर चूलेट ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here