सभी वर्गों का सशक्त राजनीतिक संगठन है भाजपा -चावला

0
591

भाजपा अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मेलन सम्पन्न

चूरू। स्थानीय दादा बाड़ी में आगामी विधानसभा चूनाव की तैयारी को लेकर भाजपा अन्य पिछड़ा प्रकोष्ठ चूरू विधानसभा के आयोजित सामाजिक सम्मेलन में प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी समाज के वर्गो को साथ लेकर चलने वाला सशक्त संगठन है। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज सहित सम्पूर्ण भारतीय समाज को साथ लेकर देश के सर्वांगीण विकास को नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र में अन्य पिछड़ा वर्ग के अनेक मंत्री सफलता पूर्वक देश की विकास यात्रा में अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने भाजपा को सर्व समावेशी पार्टी बताते हुए कहा कि आज सभी वर्गो के कल्याण का कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार समाज में वैमनष्यता पैदा कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ सदैव अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा जो इस समाज के लिए कार्य किए गए है उससे आज यह समाज देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने कहा कि यह प्रदेश सरकार हर मामले में विफल साबित हुई है। आज अन्य पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने अन्य पिछड़ा के साथ न्याय नहीं किया तो आने वाले चुनाव में उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लिए बहुत कार्य किए हैं । प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि इस योजना से देश के कारीगर रोजगार देने वाले बनेंगे और इन असंगठित श्रमिको को उचित दर पर बैंको के द्वारा जो ऋण सुविधा प्राप्त होगी इससे देश में लधु उद्य़ग को सहारा मिलेगा।

जिला उपाध्यक्ष चन्द्राराम गुरी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने ओबीसी समाज के बारे में चिंता की है। और उसे आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी ने किया। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, उद्योग प्रकोष्ठ के दौलत तंवर, मोहन गढ़वाल , पार्षद भागीरथ सैनी,प्रधान दीपचन्द राहड़, सुभाष जांगिड़,गोपाल बालाण, विष्णू सोनी, विजय कस्वां, अमर बुढानिया, विश्वनाथ जांगिड़, पवन यादव, सुनील गहलोत व ओम इन्दोरिया मचस्थ रहे।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बलबीर ऐलवा, ढाढरिया संरपच करणीसिंह, जीएसएस अध्यक्ष भंवरलाल खिचड़, राकेश भांभू, पूर्व संरपच महेन्द्र सिंह, भंवरसिंह, लालासर संरपच गोपालराम कस्वां, पंचायत समिति सदस्य लिछमण पुरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष सहीराम पूनियां, इन्द्रपुरा संरपच भवर किशन सिंह, सहजूसर संरपच शिवलाल गोदारा, बूटियां मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार कस्वां, घंटेल मण्डल अध्यक्ष करणीसिंह निर्बाण, संरपच नवल सिंह, नाकरासर संरपच शिवपाल भांभू, जगदीश प्रसाद सहारण, सम्पत सिंह , मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, जिला मीडिया संयोजक रमेश शर्मा, सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, नीरज जांगिड़ मुकेश प्रजापत, श्रीराम पीपलवा, श्रीराम सैनी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चूनाव की तैयारी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के चूरू विधानसभा के दादा बाड़ी में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रभा धंधावत ने नारी शक्ति वंदन विधेयक को आने वाले कल के लिए वरदान बताया।

जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में नेताप्रतिपक्ष नगरपरिषद् विमला गढ़वाल,योगिता प्रजापत, प्रकाश कंवर, सुमन, बबीता , भारती मुदगल, आशा गौड़, निर्मला शर्मा, नीलम पूनियां, सरोज सैनी, सुनिता प्रजापत, इंदिरा कंवर, मुकेश कंवर, प्रेम कंवर ने आनेवाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, नरेन्द्र कंवल, रमेश शर्मा व सुरेश मिश्रा सहित अनेक महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here