अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में किया श्रमदान

0
521

चूरू। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के रूप में सुबह 10 बजे से 11 के मध्य एक तारीख एक घंटा एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि कार्यालय के सामने स्थित पार्क, मैन गेट, पार्किंग स्थल व ऑफिस के सामने रोड के आसपास के सभी खरपतवार व अनावश्यक झाड़ियां को हटाने और कचरा जलाने का कार्य किया गया

कार्यक्रम में कार्यालय के कार्मिक हरिप्रसाद जी शर्मा, इकबाल हसन गोरी, मनोज कुमार सोलंकी, हवा सिंह सुवटा, रियाज अली, संदीप कुमार, जगदीप सड़ोदिया, रमेश कुमार शर्मा, योगेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, राजेश गढ़वाल, अशोक सैनी उमेश कुमार शर्मा, रेवती देवी ने श्रमदान व सामुदायिक भागीदारी के साथ सफाई गतिविधि मेँ एक घंटे से अधिक समय तक कार्य कर अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई ।

चुनावी चक्कलस : मुझे किसी का खौफ नहीं, मैं खुदा के अलावा किसी से नहीं डरती — रेहाना रियाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here