कोई पात्र वयस्क नहीं रहे मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचितः सिहाग

0
546

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर ली बैठक, दिए निर्देश

चूरू । जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि मतदाता सूची में पंजीकरण से जिले का कोई पात्र वयस्क वंचित न रहे। सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाकर लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जाए।

जिला कलक्टर सिहाग ने शुक्रवार को मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त आवेदनों को क्रॉस चेक किया जाए। नए नाम जुड़वाने के काम में तेजी लाई लाए और स्कूल व कॉलेज में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत नामांकन किया जाए।

सिहाग ने कहा कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2023 के अनुसार जिले के विद्यालयों में 17 से 18 वर्ष आयु वर्ग के करीब 13 हजार बच्चे हैं जिनमें से सभी पात्र युवाओंं का पंजीकरण किया जाए। सभी अधिकारी अधिकतम मतदाता पंजीकरण की दिशा में काम करें।

इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार, सीडीईओ जगवीर सिंह यादव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढ़ाका, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, सीबीईओ बबलेश शर्मा, संदीप व्यास, एसीबीईओ उमेश कुमार जाखड़, ओमप्रकाश देवठिया, एपीआरओ मनीष कुमार, स्वीप जिला कोर्डिनेटर रमेश सिसोदिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here