स्वरोजगार से खुलेगी देश के विकास की राह

0
403

चूरू। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान चूरू द्वारा हाल ही में संचालित घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक अमन दीप सिंह मीणा द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को स्वरोजगार संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की संख्या सीमित है।

स्वरोजगार से न केवल व्यक्ति के अपितु देश के विकास की राह खुलेगी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण पूर्णतया निरूशुल्क है जिसमें भोजन, आवास, प्रशिक्षण सामग्री निरूशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

समारोह में सीनियर ऑफिसर असिस्टेंट विक्रम चावरिया, संकाय सदस्य अमित सोनी, एफएलसी नवाब खान, ऑफिस असिस्टेंट अनिल कुमार, रामप्रताप सभी उपस्थित थे।

चुनावी चक्कलस : कांग्रेस — भाजपा में कौन है भारी ?वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा की वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम चोटिया से खास बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here