नगरपालिका में भ्रष्टाचार प्रकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0
262

तारानगर। नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बानो द्वारा अध्यक्ष पद का दुरपयोग करने का प्रकरण, टेंडरो में अनियमितता और भृष्टाचार, फर्जी पट्टे जारी करने, सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉट बैचने सहित की उच्च स्तरीय जांच और साधारण सभा की तत्काल बैठक बुलाने को लेकर सोमवार से अनिशितकालिन धरना शुरू शुरू नगरपालिका उप नेता प्रतिपक्ष त्रिलोक रैगर भाजपा पार्षद सहित शहरवासियों के धरने पर बैठे। बताया कि नगरपालिका भृष्टाचारियों का अड्डा बन गया है। नगरपालिका में भृष्टाचार चरम सीमा पर है शहर में अवैध कब्जे हो रहे है। धरनास्थल पर बैठे लोगों ने नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इन सबको लेकर उप नेता प्रतिपक्ष रेगर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। इस मोके पर पार्षद शिव कुमार शर्मा, पार्षद , मोहम्मद तेयूब खान, पार्षद किशन सहारण, राकेश कौशिक , विजय कुमार सेवक, मनोहरलाल सैनी, विनोद नायक, विजय सोनी, गोविंद शर्मा, रमेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण, सुशील शर्मा, इंद्राज कुलड़िया, पवन शर्मा, बाबू खान, अजीत सैनी, महेंद्र सैनी, कमांडो चुन्नीलाल सैनी, पंकज मिश्रा, मनीष स्वामी, प्रेम सैनी, फारूक मोहम्मद, बीरबल सांसी, कैलाश , सुरेंद्र, ताराचंद मेघवाल आदि धरना स्थल पर मौजूद रहे।

CHURU : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, कांग्रेसजन ने मनाया जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here