कल्याणपुरा गांव में अचानक भरभरा कर गिरा 2 मंजिला मकान

0
673

मकान के मलबे में दबने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, एक बच्ची हुई घायल

सरदारशहर। तहसील के नजदीकी गांव कल्याणपुरा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। गांव में एक दो मंजिला मकान अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं एक दो वर्षीय बच्ची घायल हो गई। मकान गिरने की आवाज सूनकर आसपास के पड़ोसी तुरंत एकत्रित हो गए और मलबे में दबे 2 वर्षीय बच्ची और युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मलबे में दबे युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं मलबे में दबी 2 वर्षीय बच्ची को जिंदा बाहर निकाल लिया गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि घायल 2 वर्षीय बच्ची सुमन की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं राजकीय अस्पताल में पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार स्वामी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल्याणपुरा निवासी किशोरसिंह पुत्र जीवनसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी है कि मेरा बड़ा भाई श्यामसिंह पुत्र जीवनसिंह राजपुरोहित और मैं हमारे पुराने मकान में परिवार सहित निवास करते हैं। दो दिन बाद घर में धार्मिक कार्यक्रम होने पर मेरी बहन भी हमारे घर आई हुई थी। शनिवार को मैं और छोटे बच्चे, मेरी बहन घर में आंगन में बैठे थे। मेरा बड़ा भाई श्याम सिंह और मेरी बच्ची सुमन पीछे के मकान में बैठे थे। अचानक मकान की दीवार गिरने से मकान मेरे भाई और मेरी बच्ची के ऊपर गिर गया। जिनको हमने बाहर निकाल लिया। मकान के मलबे के नीचे दबने से मेरे बड़े भाई श्यामसिंह की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here