गोगाजी महाराज के जागरण में दूर-दूर से पहुंचे भगत

0
973

कलाकारों ने गाथाओं से किया महिमा का वर्णन, डेरू की थाप पर दी प्रस्तुति

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव बिल्यूं बास महियान में गोगाजी महाराज का मेला गुरुवार रात से शुक्रवार को दिन पर चलता रहा। इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धोक लगाते हुए बाबा के जय-कारे लगाए। इस दौरान मेड़ी के भगत इमीचंद सहारण के द्वारा ज्योत ली गई।

मेले में जगह-जगह से आए हुए कलाकारों ने गोगाजी महाराज के जन्म, विवाह जीवन से जुड़ी कथाओं का वर्णन करते हुए मेले में आए श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डेरु की थाप पर थिरकते कलाकारों ने रात भर गोगा जी महाराज को रिझाया। भगत इमीचंद सहारण ने कहा कि हर वर्ष यह मेला लगता है। भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। बिल्यूबास धाम क्षेत्र का प्रसिद्ध धाम है। यहां के भगत व मेड़ी की बहुत दूर-दूर तक मान्यता है। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस मौके पर तुल्तानसिंह पूनियां, रामजीलाल, हरदत सारण, सरपंच शिशपाल सिहाग, जगदीश सारण, रामचंद्र स्वामी, हमीद आसनखानी, श्रीचंद मेघवाल, प्रकाश नायक, भंवरलाल नाई, सुभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here