परिवर्तन यात्रा की सभा को सफल बनाने के लि जिम्मेदारियां सोंपी

0
867

तारानगर। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस में शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी जिसमें 14 सितंबर को क्षेत्र की कृषि मंडी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की हुई तथा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अपनीअलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। परिवर्तन संकल्प यात्रा जिला प्रभारी चंद्राराम गुरी, विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रणनीति बनाते हुए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी तथा यात्रा को सफल बनाने हेतु मेहनत करने के निर्देश दिए। प्रभारी गुरी ने कार्यकर्ताओं को साधनों की जिम्मेदारियां सौंपते हुए यात्रा की जानकारी दी तथा सभी‌ को सभा ऐतिहासिक सभा बनाने हेतु निर्देश दिए।

विधानसभा प्रत्याशी जांगिड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से मेहनत कर जिम्मेदारी अनुसार कार्य करते हुए अधिकाधिक संख्या में विशाल जनसभा में पहुंचने की‌ अपील की। गुरी व राठौड़ ने बताया कि 14 सितंबर को परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत बड़ी जनसभा आयोजित होने जा रही है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियाँ, सांसद राहुल कस्वां, जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण सहित प्रदेश व केंद्र स्तर के नेता मौजूद रहेंगे।

विधानसभा प्रत्याशी जांगिड़ ने बताया कि 14 सितंबर को सुबह 10:30 बजे परिवर्तन संकल्प यात्रा का तारानगर विधानसभा में आगमन होगा, तारानगर विधानसभा में यात्रा पहुंचने पर भालेरी में स्वागत सभा होगी तथा तारानगर की कृषि मंडी में दोपहर 11 बजे विशाल जनसभा आयोजित होगी, हम सभी को यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाना है।

इस मोके पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतनसिंह राठौड़, जोधपुर किसान मोर्चा संभाग प्रभारी महावीर पूनियाँ, लीलाधर प्रजापत, राकेश शर्मा, संदीप राठौड़, राजेंद्र जोईया, हरी इंदौरिया, अजीत सिंह राठौड़, कुरड़ा राम शर्मा, सुरेन्द्र मेघवाल, मोहम्मद आरिफ, जमरदिन तेली, मोहम्मद तैयब,नरेश सैनी (भाला), समीर खान, सेठी पेंटर, राहुल जोशी, विशाल शर्मा, प्रभुदयाल सहारण, राकेश टाक, पंकज जांगिड़, प्रेम बेनिवाल, मनफुल बेद, राजेश कस्वां सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here