संभागियों ने उत्साह से की प्रतियोगिताओं में शिरकत

0
1215

मेहन्दी व रोचक प्रतियोगिताओं के नाम रहा जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का दूसरा दिन, महिला आयोग अध्यक्ष रहेंगी समापन समारोह में अतिथि

चूरू। जिला मुख्यालय स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजित की जा रही जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन आयोजित रोचक प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा।

उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि प्रदर्शनी में चंदन की लकड़ी के उत्पाद, पैंटिग, हैण्डलूम, आयरन हैण्डिक्राफ्ट, वुडन हैण्डिक्राफ्ट, लाख बैंगल्स, ग्रामोद्योग उत्पाद सहित महिलाआें के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये घरेलू उत्पाद जैसे पापड़, मंगोड़ी, चावल की सिवइयां, आचार-मसाले, व्रत अल्पाहार, साबुन एवं वॉशिंग पाउडर आदि की स्टॉल्स लगाई गई हैं। इन स्टॉलों पर गुरुवार को समस्त दस्तकारों द्वारा कुल 33 हजार 710 रुपए के मूल्य के उत्पादों की बिक्री की गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

प्रदर्शनी के गुरुवार सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सरदारशहर हेण्डिक्राफ्ट एसोसिएशन के सौजन्य से मैसर्स राकेश एण्ड पार्टी द्वारा आकर्षक राजस्थानी लोकगीतों व कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा।
मेंहदी प्रतियोगिता में विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
इसी क्रम में शुक्रवार को मैसर्स सिद्ध उद्योग पारेवड़ा के सौजन्य से मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ममता कुमारी प्रजापत प्रथम, सरीना द्वितीय व मोनिका पटीर तृतीय रहे। अंजली गोयल व साइन का सांत्वना पुरस्कार हेतु चयन किया गया। विजेताओं को प्रथम को 2100 रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये, तृतीय को 700 रुपये व सात्वंना पुरस्कार प्रत्येक विजेता को 500 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इसी कड़ी में सरदारशहर के मैसर्स सर्राफ एक्सपोर्ट पैलेस के सौजन्य से उत्कृष्ट उत्पाद हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 12 दस्तकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चंदन की लकड़ी पर कलात्मक कार्य करने के लिए राहुल जांगिड़ प्रथम पुरस्कार विजेता, पेंटिग के लिए अंजली गोयल द्वितीय पुरस्कार विजेता, सजावटी सामान के लिए सिद्धमुख के सुनिता तृतीय पुरस्कार विजेता रहे। उत्कृष्ट उत्पाद हस्तशिल्प प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए, तृतीय को 2100 रुपए एवं प्रत्येक प्रतिभागी दस्तकार को 1000 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप नकद पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा।
उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि शनिवार को मैसर्स सिद्ध उद्योग पारेवड़ा तह. बीदासर के सौजन्य से प्रदर्शनी के दौरान तीनों दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले का स्टॉल का चयन किया जाएगा, जिसमें प्रथम विजेता को 2100 रुपए, द्वितीय को 1100 रुपए, एवं तृतीय को 700 रुपए दिए जाएंगे।

महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज करेंगी समापन समारोह में शिरकत

जिला स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी के समापन समारोह दौरान राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती शिरकत करेंगी और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंंगी।
प्रदर्शनी में जगदीश प्रसाद जैसनसरिया, गिरधारीलाल पारीक, पवन कलाकार, श्यामसुंदर मित्तल, पवन कुमार पोद्दार, सुशील कुमार जैसनसरिया, रीको क्षेत्रीय प्रबन्धक एसके गुप्ता, विनोद जांगिड, कृष्ण अग्रवाल, नानकराम, आदुसिंह गुर्जर, विकास कुमार व्यास, रोहित चौहान, महेश, जगमालराम एवं भवंरू खां उपस्थित रहे।

CHURU : बिजली कटौती के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन, 21 अगस्त को होगा अनिश्चित कालीन घेराव

CHURU : भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं जाएंगे नए सदस्य

CHURU : 21 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, प्राचार्य को दिया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here