सभापति ने 10 आटो टीपर को हरि झण्डी दिखा कर किया रवाना

0
1956

चूरू। चूरू नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने मंगलवार को 10 नये बन्द बॉडी आटो टीपर को हरि झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वच्छ राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए चूरू जनपद के आम नागरिकों का यह अधिकार बनता है कि वे इस अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर मुख्यमंत्री के सपने को न केवल साकार करे बल्कि चूरू को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएं तभी जाकर चूरू स्वच्छ एवं स्वस्थ्य बन पायेगा।

सभापति ने कहा कि वे नगरपरिषद् क्षेत्र में सफाई की माकूल व्यवस्था करने के लिए लगातार प्रयासरत है। आमजन का सहयोग इसमें अपेक्षित है ताकि शहर स्वच्छ एवं सुन्दर बना रहे और चूरू की पहचान प्रदेश स्तर पर स्वच्छता के रूप उभर कर सामने आये।

CHURU : केन्द्रीय विद्यालय, चूरू की बालिका द्वारा देशभक्ति कविता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here