घांघू में सरपंच ने किया ध्वजारोहण, मनाया स्वाधीनता दिवस

0
537

चूरू। 15 अगस्त को जिले के गांव घांघू में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया।
ग्राम पंचायत घांघू के पंचायत भवन पर सरपंच विमला देवी दर्जी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अमर शहीदों की शौर्य गाथा से युवा वर्ग को प्रेरित कर देशप्रेम की भावना जागृत करनी चाहिए। इस अवसर पर उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच नाथी देवी नेहरा, शहीद पिता रामलाल फगेड़िया, समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, बन्ने खां सहित ग्रामवासी मौजूद थे। गांव में स्थित शहीद राजेश कुमार फगेड़िया के स्मारक पर शहीद के पिता रामलाल फगेड़िया की मौजूदगी में समाजसेवी महावीर नेहरा, परमेश्वर लाल दर्जी, सूबेदार सफी मोहम्मद, विजेंद्र सिहाग, संजय दर्जी सहित ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। गांव के शहीद लखु सिंह राठौड़ के शहीद स्मारक पर शहीद के परिजनों सहित ग्रामवासियों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया।

शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि व शहीद लखु सिंह राठौड़ राउमावि बालिका का सामूहिक स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि सरपंच विमला देवी दर्जी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, शहीद वीरांगना मधु फगेड़िया, पूर्व सरपंच नाथी देवी नेहरा, प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल, रामलाल फगेड़िया बतौर अतिथि मौजूद रहें इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा शानदार देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति से मिश्रित नृत्य और गायन का प्रदर्शन किया गया। शारीरिक शिक्षक हनुमान प्रसाद प्रजापत के निर्देशन में शानदार पीटी और परेड का प्रदर्शन किया गया। समारोह में भामाशाहों और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ सुनील कुमार ने किया।

घांघू के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह मीणा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, मुख्य अतिथि उप सरपंच पूर्ण सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि महावीर नेहरा, बरकत अली, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी, शहीद के पिता रामलाल फगेड़िया ने विचार व्यक्त किए। समारोह में विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य, गायन और मूक अभिनय की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और विद्यालय में सहयोग देने वाले दानदातों का सम्मान किया गया। गांव के न्यू इंडियन पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, घांघू में भी मुख्य अतिथि डॉ एन ए खान और स्कूल निदेशक करणी राम नैण ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहीद लखु सिंह राठौड़ राउमा बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य जगदीश खेड़ीवाल ने ध्वजारोहण किया। न्यू राजस्थान पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में संजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रकाशचंद्र सेवदा ने ध्वजारोहण किया। उचित मूल्य की दुकान पर बरकत अली ने ध्वजारोहण किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति में रणवीर सिंह श्योराण ने ध्वजारोहण किया। सीएचसी घांघू में भी स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी प्रकार गांव ढाढर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य शीशराम कालेर ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि चिमना राम कालेर, सुभाषचंद मेघवाल, सफी मोहम्मद गांधी विचार व्यक्त किए। शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी के निर्देशन में पीटी और परेड का विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

CHURU : नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया रुद्राभिषेक, प्रदेश में खुशहाली की कामना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here