आवश्यक सेवाएं रहें दुरुस्त, संपर्क पोर्टल शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण : लोकेश गौतम

0
455

चूरू । जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में आवश्यक सेवाओं की समीक्षा के साथ-साथ अधिकारियों को जन सुनवाई और संपर्क पोर्टल पर आने वाली आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम ने अधिकारियों से कहा कि वे सक्रियता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित आवश्यक सेवाएं दुरुस्त रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित हो, यह हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सीएमएचओ से मौसमी बीमारियों के संबंध में स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल पर आए लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एडीएम गौतम ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर छह माह एवं दो माह से पुराने प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें और उनके यथाशीघ्र निस्तारण के लिए समुचित प्रयास करें। इसके अलावा भी निरंतर एवं नियमित मॉनीटरिंग करते हुए संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। संपर्क पोर्टल को नियमित लॉगिन करें और जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है, इसलिए कोई भी अधिकारी इस संबंध में लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि समस्या समाधान में लगने वाले औसत समय में कमी आनी चाहिए और लोगों की संतुष्टि का स्तर बेहतर हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए। इस दौरान सीईओ पीआर मीणा, एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सानिवि एसई शिशुपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सीडीपीओ सीमा गहलोत, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रमोद सिंह शेखावत सहित सहित संंबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

CHURU : राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, कांग्रेसजन ने मनाया जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here