राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े पटाखे बांटी मिठाई

0
1254

चूरू। भरतिया अस्पताल चूरू के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे बजाकर व मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाए व सांसदी बहाल किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए पटाखे छोड़े व मिठाई बांटी।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता आरिफ पिथिसर ने बताया कि राहुल गाँधी किसानों, मजदूरों ,बेरोजगारों, महिलाओ, अल्पसंख्यको से जुड़े मुद्दों को आमजन के बीच लेकर जाते हैं। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश मे सकरात्मक असर हुआ है। उन्हांेने कहा कि हम सुप्रीम कोट के फैसले का स्वागत करते हैं। कांग्रेस नेता हेमंत सिहाग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश का संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास बढ़ा है। राहुल गाँधी देश के मुद्दों को संसद व संसद के बाहर मुखरता से उठाते रहे हैं, इन सवालों से डर कर भाजपा ने षड्यंत्र कर के राहुल गाँधी को सांसद के पद से हटाने का प्रयास किया।सुप्रीम कोर्ट से फैसले से सत्य व न्याय की जीत हुई है। वरिष्ठ नेता आशाराम मेघवाल ने बताया कि मोदी सरकार व आरएसएस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ को खत्म करने का प्रयास कर रही है।संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाकर धार्मिक व जातीय मुद्दों से जनता का ध्यान भ्रमित किया जा रहा है।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विकास मील यूथ कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सोयल खान, अरविंद भाम्भू, दीपक गढ़वाल, वाहिद खान, मोनू राहड़, विक्की गोदारा, इमरान जसरासर, कमल किशोर, ताहीद खान, ओमप्रकाश सिंहमार, मुकेश सैनी, गोपाल कालेर, अजीत राठौड़, नवीन मोर्य, सुरेश जांगिड़, विनोद वाल्मीकि, विनीत सोनी, किशोर शर्मा, अंकुर प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here