चूरू। निकटवर्ती ग्राम सहजूसर में एसपीएल-2 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का षुभारम्भ रविवार को एआईसीसी में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर तनवीर खान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर खान ने फीता काटकर व गेंद खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पीसीसी सदस्य मानवेंद्र बुडानिया, सहजुसर सरपंच शिवराम गोदारा, शेरखान मलकान, आरिफ पीथीसर, पूर्व पीथीसर सरपंच जंगशेर खान भुवान, जिला परिषद् सदस्य कमला पुनियां व यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ खान थे। उद्धघाटन मैच पीथीसर व तारानगर के मध्य खेला गया, जिसमें पीथीसर ने जीत हासिल की। दूसरा मैच राणासर व चाड़वास के मध्य खेला गया, जिसमें राणासर की टीम विजेता रही। तीसरा मुकाबला राणासर और पीथीसर के मध्य हुआ, जिसमें राणासर ने जीत हासिल की। आयोजनकर्ता एसपीएल कमेटी सदस्य कमल सैनी, साजिद, रविन्द्र, इस्लाम, अहसान, समीर, फारूक, रणजीत, मोहसिन व खुशी मोहमद ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद शाहरुख खान, सोनू खान, सोयल डीके, अल्ताफ पीथीसर, अयूब खान, मोहनराम, इनायत खान, मालचंद गोदारा, शमशेर खान, श्रीचंद गोदारा, प्रेम गोदारा, लियाकत खान, सतार खान, ओमवीर, नितेश कांटीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अकबरशेर खान, रिजवान खान व इमरान खान बिसाऊ ने किया।