सभापति पायल सैनी ने शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये
चूरू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान-2022 के अन्तर्गत नगरपरिषद् चूरू की ओर से पूनः शहर में वार्डवाईज कार्यक्रम निर्धारित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपरिषद् चूरू की ओर से पंखा रोड़ स्थित नानी बाई मड़दा स्कूल में आयोजित शिविर में नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये व मृतक आश्रित अर्जुन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। बेटे को सरकारी नौकरी मिलने पर उसकी मां भावविभोर हो गई तथा नगरपरिषद् चूरू का आभार व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि प्रशासन शहरो के संग अभियान से जुडे अधिकारी इस प्रकार निष्ठा, कुशलता और पूर्णतः तैयारियों के साथ कार्य करें ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार कि मंशा के अनुसार आमजन को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। शिविर के दौरान कुछ लाभार्थीयांे को बहुत ही कम समय में पट्टे दिये गये। ।
अभियान में मिलने वाले लाभ व छूट पाकर आमजन उत्साहित है। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को लाभान्वित करने व सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पंहुचाने पर बल दिया। शिविर में करीब 40 लोगों को पट्टे वितरित किये गये। इस दौरान पट्टा लेने आये लाभार्थियांे ने राज्य सरकार एवं नगरपरिषद का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी समस्या का अब आसानी से समाधान हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पूर्णिमा यादव, षिविर प्रभारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, पार्षद युसुफ खान मोयल, गोकुल शर्मा, अली मोहम्मद भाटी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद अंजनी शर्मा ने किया।