मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में गुरुवार को हुआ रक्तदान
चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों के सिलसिले में गुरुवार को शहर एवं देहात कांग्रेस की ओर से राजकीय डीबी जनरल जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा एवं महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक अत्यंत ही पुण्य का कार्य है और एक यूनिट रक्त किसी मरते हुए व्यक्ति के लिए जीवन बन सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर को सामाजिक सरोकार से जोड़ने की परम्परा बहुत अच्छी है और इसी क्रम में रक्तदान का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य में हर तबके के कल्याण और विकास के लिए योजनाओं व कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। निःशक्त जन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि रक्तदान के महत्त्व को इस बात से समझा जा सकता है कि रक्त किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता है। मानव शरीर ही इसका एकमात्र स्रोत है। इसलिए हमें अपने जीवन में नियमित तौर पर रक्तदान करना चाहिए ताकि वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। ।राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने रक्तदाताओं का हौसला बढाते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि रक्तदान को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियां बदल रही हैं और लोग बेहतर सोच अपना रहे हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में निरंतर रक्त दान करना चाहिए और किसी भी प्रकार की भ्रांति में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि चूरू में रक्तदान को लेकर युवाओं में एक उत्साह रहता है और रक्तदाताओं का एक बड़ा समूह बन गया है जो किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निबटने में सक्षम है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कायोर्ं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रत्येक कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना अपने समय में पूरे देश में एक मिसाल बनी। हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान देश का अग्रणी राज्य है जो हर परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवा रहा है।
इस दौरान राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एमएम पुकार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाजत खान, वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, देहात ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण, पार्षद नरेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद लालचंद सैनी, सीताराम खटीक, सुबोध मासूम, कैलाश सैनी, हसन रियाज चिश्ती, महावीर नेहरा, मंजीत मीणा, दीपिका सोनी, महेश मिश्रा, ज्योति सिंह, मंगतूराम बागड़ा, आबिद खान मोयल, पार्षद सरोज सैनी, गिरधारी भांभी, सीतादेवी खटीक, विनोद खटीक, मनीष खटीक, मुबारक भाटी, अनीश खान, हेमंत सैनी, जाफर खान जोइया, सिराज खान जोइया, काजी अब्बास, ताराचंद सैनी, इकबाल रुकनखानी, भंवरलाल गौड़, जीतू रामसरा, अली हसन, सचिन सैनी सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।