बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी लाड़नूं की सोनम पाटनी

0
705

चूरू।राजस्थानी फिल्म अभिनेत्री लाडनूं की सोनम पाटनी बॉलीवुड की फिल्म ‘भीगे होंठ तेरे’ में अहम भूमिका में अभिनय कर रही है। बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म टार्जन सहित अनेक फिल्मों के नायक रहे जाने माने अभिनेता हेमंत बिर्जे इस फिल्म में उनके साथ अभिनय कर रहे हैं। चावरिया फिल्म्स द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशक बॉलीवुड फिल्मों के विख्यात कोरियोग्राफर और निर्देशक निक्की बत्रा है और कई राजस्थानी व हिंदी फिल्मों के फोटोग्राफी निर्देशक रहे विकास सक्सेना इस फिल्म के फोटोग्राफी निर्देशक हैं। फिल्म की शूटिंग अनेक बॉलीवुड व राजस्थानी अभिनय कलाकारों व तकनीशियनों के साथ जोधपुर मंडोर व आस पास के क्षेत्रों में चल रही है।फिल्म के निर्देशक निक्की बत्राने बताया कि फिल्म को देशभर के सिनेमा गृहो में रिलीज किया जाएगा। सोनम पाटनी ने बताया कि उनकी अभिनीत बाबुल थारी लाडली, देवी-एक मां, यह कैसा है दहेज और गैंगस्टर फिल्में जल्द ही रीलीज होंगी। आपां नै तो बेटी बचाणी है, विशेष, जरीवाला आसमान, देख्यां ठा पड़सी, दुल्हनिया किश्तों में, आ तो जोर की होई, ऐनी टाईम हेकड़ी, सेव माय गंगा सहित अनेक हिंदी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। सोनम ने बताया कि कोरोना महामारी का असर कम होने के बाद इन दिनों कई फिल्मों के रीलीज व नई फिल्मों के निर्माण की गतिविधियां फिर से शुरु हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here