चूरू। कोविड-19 महामारी की रोकथाम व बचाव तथा नियंत्रण के लिये चिकित्सा विभाग की ओर से अब जिलें में ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थान में कोविड कंसलटेशन एवं केयर सेंटर की सुविधा शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक पर सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर कोविड कंसलटेशन एवं केयर सेंटर की शुरूआत की गई है।कोविड कंसलटेशन एवं केयर सेंटर की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रभारी व नोडल अधिकारी से मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि चूरू ब्लॉक में सीएचसी रतननगर, सरदारशहर में सीएचसी सरदारशहर, तारानगर में सीएचसी तारानगर, राजगढ़ में सीएचसी राजगढ़, रतनगढ़ में सीएचसी राजलदेसर व सुजानगढ़ में सीएचसी बीदासर व सालासर में कोविड कंसलटेशन एवं केयर सेंटर शुरू किये गये है। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड कंसलटेशन एवं केयर सेंटर का नोडल अधिकारी तथा चिकित्सा अधिकारियों को केयर टेकर प्रभारी बनाया गया हैं।
इन नम्बर पर कर सकते हैं सम्पर्क
चूरू ब्लॉक में सीएचसी रतननगर पर प्रभारी डाँ.मेघराज 8875663977 मोबाइल नम्बर तथा नोडल अधिकारी डाँ. विश्वास मथुरिया मोबाइल नम्बर 9828782847, सरदारशहर में सीएचसी सरदारशहर में प्रभारी डाँ.चन्द्रभान मोबाइल नम्बर 9928730801 तथा नोडल अधिकारी डाँ.विकास मोबाइल नम्बर 9414400640 , तारानगर में सीएचसी तारानगर में प्रभारी डाँ.मोतीलाल मोबाइल नम्बर 9414322242 तथा नोडल अधिकारी डाँ. चंदन सिंह मोबाइल नम्बर 8890368805 , राजगढ़ में सीएचसी राजगढ़ मे प्रभारी डाँ.हरकेश 9460843393 मोबाइल नम्बर तथा नोडल अधिकारी डाँ.हरकेश मोबाइल नम्बर 9460843393 रतनगढ़ में सीएचसी राजलदेसर में प्रभारी डाँ.संजय 9358810493 मोबाइल नम्बर तथा नोडल अधिकारी डाँ. हेमंत मोबाइल नम्बर 8875672554 व सुजानगढ़ में सीएचसी बीदासर में प्रभारी डाँ.धरमवीर मोबाइल नम्बर9414547994 तथा नोडल अधिकारी डाँ.राकेश जैन मोबाइल नम्बर 9079216400 सालासर में प्रभारी डाँ.महेन्द्र मोबाइल नम्बर 9460566193 तथा नोडल अधिकारी डाँ. राकेश जैन मोबाइल नम्बर 9079216400 पर सम्पर्क कर सकते है।