26 फरवरी को चूरू में होगा आचार्य श्री महाश्रमण का मंगल प्रवेश

0
473

चूरू। तेरापंथ समाज के आचार्य श्री महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ आगामी 26 तारीख को चूरू की सीमा में मंगल प्रेवश करेंगे।आचार्य महाश्रमण के स्वागत समाज के लोगों में खासा उत्साह है। सोमवार को आचार्य महाश्रमण के आगमन को लेकर तेरापंथ भवन में आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष विनोद बांठिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 100 साधु—साध्वियों के साथ 26 फरवरी को रतननगर से चूरू सीमा में प्रवेश करेंगें। उन्होंने बताया कि सर्व समाज की ओर से आचार्य महाश्रमण का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद शोभायात्रा के साथ आचार्य महाश्रमण कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। बांठिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 26 से 28 तक चूरू में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।आपको बता दें कि कार्यक्रम को लेकर समस्त समितियों का गठन कर लिया गया है। व्यवस्था समिति में विनोद कुमार बांठिया, राजेंद्र बच्छावत व रणजीत बरड़िया को स्वागत अध्यक्ष, कमल सिंह कोठारी व देव रतन पारख को कार्यक्रम संयोजक, विजय कोठारी, नवरत्न मल कोठारी, प्रवीण बैद्य व अभय बरडिया को शोभा यात्रा प्रभारी, अभय सिंघी को मीडिया संयोजक की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मीडिया संयोजक अभय सिंघी ने बताया कि आचार्य महाश्रमण आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने सर्व समाज से अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आचार्य महाश्रमण का दर्शन लाभ लें। कार्यक्रम संयोजक कमल सिंह कोठारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर सुरेंद्र पारख, सूरज कोठारी, तेजपाल गुर्जर, भरत कोठारी, नरेन्द्र कोठारी, सुरेश बैद तथा हेमंत पारख सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय कोठारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here