श्रेष्ठ तकनीकी और डिजिटल वित्तीय समावेशन के लिए बीआरकेजीबी सम्मानित

0
1036

चूरू। मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित र्वाषिक टेक्नोलोजी कांफ्रेंस तथा सम्मान समारोह में ग्रामीण बैंकों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले “टेक्नोलोजी बैंक ऑफ़ दी ईयर” और “सर्वोत्तम डिजीटल वितीय समावेशन” पुरस्कार से बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को सम्मानित किया गया ।
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सुधाकर सहल ने बताया कि बैंक को लगातार पांचवें वर्ष टेक्नोलोजी बैंक आफ दी ईयर अवार्ड दिया गया है। बैंक अध्यक्ष आर सी गग्गड़ को ये सम्मान आईबीए चैयरमैन रजनीश कुमार तथा अन्य अतिथियों ने प्रदान किया। इस दौरान बैंक द्वारा आई टी क्षेत्र में किए गए कार्यों, रिटेल लोन सेगमेंट में ओटोमेशन का कार्य, पेमेंट प्लेट्फोम्र्स आदि में आधुनिक टेक्नोलोजी के बेहतर उपयोग की सराहना की गई। वितीय समावेशन के संबंध में बैंक द्वारा 852 शाखाओं एवम 4000 बैंकमित्रों के माध्यम से गैर बैंकिंग क्षेत्रों को बैंक से जोड़ते हुए डोर टू डोर बैंकिंग सेवाएं सफलतार्पूवक उपलब्ध कराने की सराहना की गई। बैंक की शाखाएं, बैंक मित्र, वित्तीय साक्षरता सलाहकार तथा एस एच जी के योगदान से दैनिक आधार पर 25 हजार डेबिट कार्ड लेनदेन, 35 हजार यूपीआई लेनदेन तथा 15 हजार लेनदेन अन्य डिजिटल चैनल से होते हैं जो कि बैंक के दैनिक लेनदेन का लगभग 55 प्रतिशत है। गौरतलब है कि इन लेनदेन से ग्राहकों को कभी भी कहीं भी – आधुनिक डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्राप्त हो रही है। बैंक टेक्नोलोजी और बिजनेस लाईन के बेहतर सामंजस्य के साथ आगे बढ रहा है, इसे भी आई बी ए ने सफल रणनीति माना है। बैंक ने रिटेल लोन सेगमेंट में भी विभिन्न छूटों के साथ हाउसिंग, वाहन, प्रीमियम सुलभ और सरल व्यापार ऋणों में 29 फरवरी 2020 तक ग्राहकों के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here