जलभराव से परेशान व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
476

चूरू। शहर के भरतिया अस्पताल से नेचर पार्क रोड पर स्थित अम्बेडकर मार्किट में पिछले काफी दिनों से हो रहे जलभराव व सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों ने कांग्रेस नेता डॉ. महेश शर्मा एवं डॉ. जमील चौहान की अगुवाई में मंगलवार को प्रभारी मंत्री बृजेंदर सिंह ओला को ज्ञापन दिया एवं समस्या बताई। प्रभारी मंत्री बुधवार को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चूरू पहुंचे थे, जिस पर सभी व्यापारी इकट्ठा हो गए। जहां उन्होंने समस्या के संबंध में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन दिया एवं मार्किट में फैले कीचड़ और जर्जर स्थिति के बारे में अवगत कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने शीघ्र संज्ञान ले ने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि अम्बेडकर मार्केट जो कि नगर परिषद , चूरु एवं स्वायत शासन विभाग , राजस्थान सरकार की अभिनव पहल के तहत नगर परिषद , चूरु ने इस मार्केट को विकसित करने के लिये अथक प्रयास किये हैं। परन्तु उक्त मार्केट में वर्षाजल तथा अन्य जल की निकासी का समुचित प्रबन्ध नहीं होने के कारण पूरा मार्केट जल मग्न रहता है एवं गंदा पानी इकट्ठा रहता है । जिसके कारण आवागमन का समूचा मार्ग गंदे पानी की वजह से अवरुद्ध रहता है तथा आने – जाने वाले पीड़ित रोगियों को असुविधा का सामना करते हुए काफी दूर से घूम कर आना – जाना पड़ता है । यहाँ ज्ञातव्य है कि उपरोक्त मार्केट में मेडिकल एवं डाइग्नोस्टिक सेन्टर भी हैं। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, सचिन शर्मा, प्रहलाद कबाड़ी, सुनील शर्मा, महेन्दर सिंह, धना राम रेगर,अजय मिस्त्री, मुकेश, राहुल कस्वां, कपिल बुडानिया, अजयपाल सिंह, नरेंद्र सुरोलिया, नरेंद्र चौधरी सहित अन्य व्यापारी यहां शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here