रतनगढ़। नगर पालिका रतनगढ की चेयरमैन अर्चना सारस्वत ने विद्यालय व विद्यार्थियों की सुविधाओं की पूर्ति हेतु हरसंभव कार्य करने का आश्वासन दिया है। चेयरमैन सारस्वत स्थानीय राजकीय महादेव जालान विद्यालय में आयोजित मीटिंग को संबोधित कर रही थी।
प्रधानाध्यापक अन्नम भारद्वाज ने बताया कि इससे पूर्व विद्यालय की प्रार्थना पर श्री सुरेश चंद्र जी सारस्वत की ओर से उनके पुत्र हेमंत सारस्वत ने एक लाख रूपये की राशि विद्यालय विकास हेतु दान में दी थी, जिसे शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत 2.5 लाख रुपए में वृद्धि करवाई गई है। इस राशि को विद्यालय मरम्मत एवं अन्य कार्यों में यूटिलाइज करने हेतु नीति निर्धारण के संबंध में बैठक रखी गई थी। बैठक में यू. सी. ई. ई. ओ. दिनेश लाटा, मनोज सारस्वत,समाजसेवी हेमंत सारस्वत, एसएमसी अध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा, भामाशाह महेश प्रजापत, निर्मल बुढाढरा,संतोष धरड, झाबरमल भाटी, मुख्त्यार खान आदि ने भागीदारी की। आगामी कार्य की रूपरेखा तैयार की। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम आगमन पर चेयरमैन सारस्वत का शाल ओढ़ाकर स्वागत, अभिनंदन किया गया। चेयरमैन ने शीघ्र ही विद्यालय में जल मंदिर, नया मुख्य द्वार, ग्रीन बोर्ड, फर्नीचर, छात्र छात्राओं व स्टाफ के लिए पृथक यूरिनल सिंगल टेबल स्टूल सौ सैट, ऑफिस चेयर आदि संसाधनों की शीघ्र पूर्ति करने का आश्वासन दिया। विद्यालय परिवार मनोरमा कसेरा, सरोज नोहाल, मंजू बाला, द्वारा चैयरमैन का आभार व्यक्त किया।