रीट परीक्षा  के पेपर लीक मामले की जांच की मांग : भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
330

चूरू। कलेक्ट्रेट में  मुख्यमंत्री के नाम भाजयुमो के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो के जिला महामंत्री कपिल रक्षक ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र राजस्थान जारी कर पृष्ठ कमाक 15 के बिन्दु कमांक 6 के माध्यम से वादा किया गया था कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान में सरकार बनाने पर रीट की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता योग्यता तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं से जुड़ी विसंगतियों को दूर किया जाएगा परन्तु, सत्ता में आने के उपरान्त कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा राजस्थान में बादाखिलाफी के मापदण्डों को स्थापित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की विसंगतियों को हटाना तो दूर की बालसभी गर्ती परीक्षाओं में अनियमितताएं की गई। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 26 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। उक्त परीक्षा दिनांक 26 सितम्बर 2021 को दो पारियों में आयोजित की गई थी। परन्तु आश्चर्यजनक रूप से परीक्षा प्रश्न पत्र की प्रति कई अभ्यार्थियों को तत्कालीन शिक्षा राज्यमंत्री  गोविन्द सिंह डोटासरा के गैर जिम्मेदार कृत्य के कारण सरकारी कर्मचारियों व काग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध करा दी। अपराधिक मामला दर्ज होने पर एसओजी द्वारा अनुसंधान में पेपर लीक होना माना जा रहा है। चूंकि रीट 2021 पेपर लीक सरकार द्वारा प्रायोजित है एसओजी अनुसंधान के माध्यम से मुख्य अभियुक्त को ढूंढने की बजाय मुख्य अभियुक्त के खिलाफ सबूत मिटाकर मुख्य अभियुक्त को बचाने का प्रयास कर रही है। चूंकि त्म्म्ज् 2021 पेपर लीक 26 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य को प्रभावित करता है। ओर पेपर लीक के आरोप सरकारी कर्मचारियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लग रहे हैं और एस ओ जी मुख्य अभियुक्त बनाकर मामले में इतिश्री करने को यक्ष अमादा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा इस अभ्यावेदन के माध्यम से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (त्म्म्ज्) 2021 के पेपर लीक प्रकरण की निष्पक्ष जांच सी बी आई से काराने की मांग करता है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आदिल खान,जिला प्रवक्ता मनोज सैनी, मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश प्रजापत, मोनू जोड़ी,मुकेश सैनी, अभिनव शर्मा, लावनिश बोहित, धनराज गोस्वामी, योगेश शर्मा, यश शर्मा,मनीष वर्मा, सुरेन्द्र रॉयल, आदि ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here