चूरू। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, चूरु द्वाराबैंक के दसवें स्थापना दिवस के अर्न्तगत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में डिजीटल जागरूकता दिवस के रूप में मनाते हुए रिको क्षेत्र में आदर्श नर्सिंग महाविद्यालय में डिजिटल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक सुनील कुमार अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने डिजीटल जागरूकता के बारे में अवगत करवाया कि साइबर क्राइम चिंता का विषय बनाता जा रहा है। साइबर क्राइम मंे जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। इसलिए साइबर क्राइम के नए अंदाज को जन जन तक पहुंचना जरूरी है। डिजीटल क्रांति के इस दौर में सभी को सजग रहने की आवष्यकता है। अपने बैंक एकाउंट, पिननम्बर के साथ अन्य जानकारियों को लेकर ग्राहक जागरूक होगा तभी साइबर क्राइम को रोका जा सकता है। कार्यषाला का संचालन निकिता मोदी के द्वारा किया गया, जिन्होंने साइबर क्राइम से होने वाले नुकसानों व इससे बचने के उपायों के बारें में जानकारी दी। कार्यषाला के उपरांत डिजीटल जागरूता के बारे में क्विज भी आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान परर हे अंकुर, द्वितीय स्थान पर प्रमीला कुमारी व तृतीय स्थान पर रहीं हेमना शर्मा को पुरूस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ अजीत बणीरोत, सजंय नायक तथा विनोद कुमार सूरैला उपस्थित रहे। स्कूल कीतरफ से स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह ने बैंक परिवार का आभार व्यक्त किया।