धूमधाम से मनाई संगीत संगम की तीसरी वर्ष गांठ

0
356

चूरू। रामगढ़िया दरवाजा के पीछे संगीत संगम की तीसरी वर्ष गांठ स्थानीय गायकारों

द्वारा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष डॉ केसी सोनी, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ,संगीत निदेशक राजेन्द्र चौबे, डॉ सुरेंद्र शर्मा, राजवीर सिंह चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था निदेशक अजय भालेरीवाला ने अगन्तुंको का आभार व्यक्त किया ।गायक ज्योति व्यास ने सत्यम शिवम सुंदरम, जगदीश खेड़ीवाल ने सांसों की जरूरत है जैसे, प्रतीक्षा शर्मा ने मिले हो तुम हमको, राजकुमार शर्मा ने तुम दिल की धड़कन में, नदीम जर्रा ने इश्क़ सूफियाना,सुमन चौधरी ने आशिकी में हर आशिक, कीर्ति मिश्रा ने कजरा महोबत वाला, अजय ने इश्क़ दी गली विच, केसी सोनी ने तुम हमे जानो, दिनेश हटवाल ने तू है वही, अक्षय व्यास ने सोचेंगे तुम्हे प्यार, डॉ सुरेंद्र शर्मा ने आज जाने की जिद न करो, पायल चोटिया ने अंखियों के झरोखो से, लालचंद सैनी ने मुझे इश्क है तुझी से, रितेश प्रजापत ने रिमझिम गिरे सावन सुलग, संजय शर्मा ने ये कसक दिल की दिल मे आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी। वादक सिंथेसाइज़र पर रोहिताश, पेड पर सुरेंद्र कुमार, तबले पर गोविंद ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आदिल जर्रा, रोहित भालेरीवाला, मन्नू सैनी, सुनील मिश्रा, मुकेश ठंठेरा, अली, समीर ने विशेष सहयोग किया। प्रायोजक शिवशक्ति फाउंडेशन दिल्ली, मीडिया पार्टनर बैद जवकंल आदि ने सहयोग प्रदान किया। संचालन कीर्ति मिश्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here