हनुमानगढ़। साजन युवा मंडल मैनावाली नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता का समापन समारोह किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन और कमेंट्री गुरदास सिंह सुरेवाला द्वारा की गई । समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी मधु यादव , सरपंच बद्री प्रसाद सिराव एव बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच मैनेजर अंकुर यादव एव विशिष्ट अतिथि चुन्नीलाल सुथार, इंद्राज खाती एव मनोहर गोदारा एव अशोक सिंवर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलों में नियमित भागीदारी बच्चों को स्कूल और जीवन में खेल खेलना सिखाती है। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि हारे हुए खेल को कैसे जीतना है। खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों में भी कभी निराश नहीं होते। वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिनमें विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बुलाया जाएगा । ब्लॉक एनवाईवी मोहित कुमार इंसा ने बताया की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद मीट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता नाथवाना टीम को 4100 रुपए और ट्रॉफी और उपविजेता मुंडा टीम को 2100 रुपए और ट्रॉफी दी गईं एव उत्कृष्ट प्रदर्शन नौरंगदेसर टीम का रहा । मंडल अध्यक्ष अमर सुथार ने बताया कि रस्साकशी में मैनावाली विजेता एवं नौरंगदेसर उपविजेता रही, लंबी कूद में विकास प्रथम , प्रत्यक्ष द्वितीय एव कन्हैया तृतीय स्थान पर रहे । 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अमर सिंह प्रथम गुरविंदर सिंह द्वितीय परविंदर सिंह तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजा रोहिल्ला, सचिव सुशील सिंवर , कोषाध्यक्ष सतवीर वर्मा , रेफरी सुरेंद्र सिंह रंधावा , राजेंद्र जी देहडू , राजस्थान आपणी आवाज विनोद गोस्वामी मंडल सदस्य चंद्रभान , रमन खाती , युवराज विकास राकेश गोड़ सुनील कुमार , अमर सिंह, मुकेश रोहिल्ला, गिरिशंकर, सुनील गोड़ अमर सिंह परविंद्र सिंह, सुनील कुमार, अमित, पवन एव आदि मौजूद रहे ।