चूरू । ग्राम भामासी में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि दी गई।कार्यक्रम में गांव के युवाओं व सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों व बुजुर्गों ने भाग लिया। इस अवसर पर मोहन लाल अर्जुन ने चरण सिंह के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। सज्जन कुमार भाम्बू ने बताया कि हम सभी को चरण सिंह के बताये मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी बताई बातों को अपने निजी जीवन में अमल करना चाहिए। शीशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज के युवाओं को शिक्षा और दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर के सभी समाज को साथ लेकर के चलना चाहिए। यही चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन भगवाना राम जाखड़ ने किया।।