चूरू। गांव श्योदानपुरा में गुरुवार को किसान चौक पर चौधरी कुम्भाराम आर्य के स्टेच्यू स्मारक पर किसानों ने चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर गांव घांघू, श्योदानपुरा, बास जैसे का, दांदू सहित आसपास के गांवों के किसानों ने जय जवान, जय किसान के जयघोष के साथ चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया तथा केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों को रद्द कर वापस लेने की खुशी में लड्डू बांटे।इस मौके पर वरिष्ठ किसान पेमराज गेट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यन्त किसानों के लिए संघर्ष किया और किसान, मजदूर की आवाज बनकर उनका भला किया । उन्होंने चौधरी कुम्भाराम आर्य के राजस्थान के किसानों को जमीन का मालिक बनाने के संघर्ष को भी सैल्यूट किया। केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने में राकेश टिकैत सहित सभी किसान संगठनों का आभार जताया।।
घाँघू जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जयंती को पूरा देश किसान दिवस के रूप में मनाता है, उन्होने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे मसीहा के रूप में संघर्षरत रहकर किसान हित में कई कानून बनवाये।।
इस अवसर पर समाजसेवी संतलाल कस्वां, विद्याधर रेवाड़, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, पवन गेट, भागीरथ कस्वां, गुमानाराम मान्झू, देवकरण बेरवाल, जितेन्द्र कस्वां , बन्ने खां ने विचार व्यक्त किये ।
इस मौके पर नजीर खां, बीरबल गेट, नानग राम, फूलचंद शर्मा, शिशपाल गोदारा, लालचंद जाँगिड़, मोहनलाल प्रजापत, राजेन्द्र सिंह पड़िहार, रामजी कस्वां, किशनलाल प्रजापत, सागरमल मेघवाल, धर्मपाल गेट, रिछ्पाल, सागरमल, जगदीश, मूलचंद कस्वां, मुकेश, शीशराम महला, कन्हैयालाल, किशनलाल प्रजापत, लालचंद गेट, चुन्नीलाल जाखड, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे ।