सर्दी और गर्मी के लिए मशहूर चूरू की विधिक क्षेत्र में क्रांति

0
681

चूरू के युवा लिख रहे लोगों की किस्मत के फैसले

चूरू। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जी जला देने वाली भीषण गर्मी के लिए मशहूर चूरू इन दिनों विधि के क्षेत्र में अपनी उर्वरता के लिए देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आर्थिक पिछड़ेपन के शिकार चूरू में विधि के क्षेत्र की हर एक भर्ती में बड़ी संख्या में युवा चयनित होते हैं। पिछले कुछ ही वर्षों में यहां के करीब 40 युवा न्यायिक मजिस्ट्रेट बन चुके हैं। वहीं राजकीय सेवा में बतौर विधि अधिकारी, अभियोजन अधिकारी चयनित होने वालों का आंकड़ा इससे कई गुना है। कैरियर विशेषज्ञ कहते हैं कि आज के समय में जब बेरोजगारी चरम पर है, और रोजगार का भारी संकट है। ऐसे में किसी युवा के लिए छोटी-सी नौकरी मिलना भी बड़ी बात है, ऐसे समय में जज और विधि अधिकारी जैसे पदों पर बड़ी संख्या में युवाओं का चुना जाना निस्संदेह बहुत बड़ी बात है। सामान्य घरों के बालक-बालिकाओं का न्यायिक मजिस्ट्रेट और विधि अधिकारी जैसे बड़े पदों पर चयन निस्संदेह चकित करने वाला है।इस क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि यहां विधि कॉलेज में प्रवक्ता रहे प्रोफेसर महावीर सिंह यादव की चूरू में दी गई सेवाओं के बाद यह बदलाव आया है। प्रोफेसर यादव ने यहां काफी बरसों तक पढ़ाया और यहीं के होकर रहे। कई बाद उनका यहां से तबादला हुआ तो भी यहां के लोगों में और विद्यार्थियों में उनकी इतनी लोकप्रियता थी कि वापस लोगों ने उनका पदस्थापन यहीं करवा लिया। अब उनके शिष्यों ने यह जिम्मा संभाल रखा है और विधि सत्संग संस्था के जरिए युवाओं को इन परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।।कोरोना महामारी के समय में जहां दूसरे संस्थान और कामकाज बुरी तरफ प्रभावित हुए, वहीं चूरू विधि सत्संग की सेवाओं का विस्तार हुआ और विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से पूरे देश के युवा इससे जुड़े। ।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विधि क्षेत्र में युवाओं की इस कामयाबी ने चूरू जैसे पिछड़े क्षेत्र में युवाओं को एक नया रास्ता दिखाया है और आने वाला समय निस्संदेह इस यात्रा को आगे बढाएगा। जिस तरह से कोटा ने घर घर मे डॉक्टर और सीकर ने घर घर मे इंजीनियर बना दिये थे, उसी तर्ज पर किसी दिन चूरू में भी न्यायिक अधिकारियों और विधि अधिकारियों की बड़ी फेहरिस्त होगी और घर घर मे युवा इन क्षेत्रों में कामयाबी फहराते नजर आएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here