जंगल से निकलती है जीवन की राह: सविता दहिया

0
373

चूरू। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने कहा कि जंगल से ही जीवन की राह निकलती है। जंगल की जैव विविधता के कारण हमारा जीवन खुशहाल है और गतिमान है। दहिया शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार की कार्यशाला के समापन समारोह को नेचर पार्क में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।।

कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ जे बी खान ने बताया कि डेली साइंस न्यूज एण्ड फीचर्स फॉर प्रमोटिंग साइंस लिट्रेसी, ओरिएंटेशन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन लोहिया महाविद्यालय, चूरू में वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसाइटी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सानिध्य में शनिवार को समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।नेहरू युवा केंद्र के संगठन प्रभारी मंगल जाखड़ ने संभागीयो को संबोधित किया। उन्होंने सोशल मीडिया का युवाओं एवं समाज पर प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहे विचारों में कई बार वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तर्क के अभाव में गलत संदेश अफवाहों के रूप में समाज में प्रसारित हो जाते हैं, इन्हें रोकने में शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। सोशल मीडिया का उपयोग हमें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में करना चाहिए। नेहरू युवा केंद्र शहरी एवं ग्रामीण युवाओं के विकास में कोने-कोने से कार्यक्रम चल रहे हैं। इस संबंध में भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर दिनकर शर्मा ने भी एक प्रस्तुतिकरण दिया।कार्यक्रम में लोहिया कॉलेज के डॉ. एम. एम. शेख, डॉ. प्रशान्त शर्मा, डॉ. ए. एल.कुलहरि, डॉ. के. सी. सोनी, डॉ. एस. डी. सोनी, डॉ. शालिनी हेमकार, मो. जावेद खान, मुकेश मीणा, आशीष शर्मा उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य ने किया।कार्यक्रम का संचालन ने डॉ जे बी खान ने किया। इस अवसर पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के सचिव तरुण कुमार जैन एवं कोडिनेटर योगेश बबेरवाल भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here