चूरू। कांग्रेस जनों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महनसरिया ने कहा कि देश में अन्नदाता किसान भाइयों पर केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कानून 700 से अधिक किसान शहीद होने के बाद केंद्र के मोदी सरकार ने काला कानून वापस लिया है महनसरिया ने कहा कि शहीद हुए परिवारों को भी केंद्र सरकार मुआवजा या नौकरी दे महनसरिया ने कहा कि राजस्थान में भी पूर्व उप मुख्यमंत्री किसानों के मसीहा सचिन पायलट ने अनेक जगह बड़ी-बड़ी किसान महापंचायत करके मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। ।किसान नेता अमर सिंह दनेवा ने कहा की किसान आंदोलन में सभी वर्गों का सहयोग रहा है। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह न्योल, बहादुर सिंह लांबा, डीके फगेड़िया, रामेश्वर नायक, आसाराम बसेर, सतवीर बेनीवाल, मोहन टेलर, नवाब खान दौलतखानी, इंदु खां व सतनारायण बाकोलिया सहित अनेक जन मौजूद थे