उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एवं पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने 53 को वितरित किए पट्टे

0
366

रतननगर में प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का आयोजन

चूरू। रतननगर नगरपालिका द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 02 अक्टुबर से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान से आमजन को पट्टे के रूप में न केवल जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है बल्कि वर्षों से रूके हुए भूमी, भवनों एवं अन्य कार्य भी मौके पर ही निष्पादित किये जा रहे है। गुरूवार को पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर की अध्यक्षता में हुए पट्टा वितरण समारोह में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि करीब 53 जनों को अपने हाथों से पट्टे वितरित किए। ।इस अवसर पर बोलते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद को लाभ मिले इसी भावना के साथ इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि वे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होनें पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे पुरी मेहनत और निष्ठा के साथ सभी के सहयोग से इन शिविरों का आमजन को लाभ दिलाने का प्रयास करें और शिविरो में मिल रही सभी विभागों द्वारा सेवाओं की जानकारी भी पार्षदगणों के माध्यम से आम आदमी तक पहुंचाने का प्रसास करें। समारोह की अध्यक्षता करते पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि आपने जो जिम्मेवारी मुझे दी है उसे पुरी निष्ठा और ईमानदारीपूर्वक पुरा करूंगी जरूरत इस बात की है कि आपका आशाीर्वाद और सहयोग निरंतर बना रहे। उन्होनें कहा कि आपके नेतृत्व में रतननगर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी। अधिशाषी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने कहा कि इस अभियान के रूप में राज्य सरकार ने एक अच्छा मौका दिया है जब-जब सभी विभाग उनके द्वार पर आकर योजनाओं का लाभ दे रहे है उन्होनें कहा कि हर जरूरतमंद को आगे आकर जागरूक होते हुए विभागीए सेवाओं का लाभ लेना चाहिए। शिविर में महिला पर्यवेक्षक शशिकला शर्मा ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग परियोजना चूरू शहर की ओर से दो बच्चों का प्रवेशोत्सव व 1 का अन्नप्रासन व दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने करवाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा व सहायिका मंजू , मधु, सुष्मा, मोनू, अनिता वंदना, संतोष व माया आदि उपस्थित थे। संचालन मनोहर सिंह कनिष्ठ सहायक एवं डॉ. नवीन शर्मा सी.ओ., विकास निमेल कनिष्ठ सहायक, किशन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर बडी़ संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here