राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

0
805

रोचक मुकाबलों और बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ आयोजित हो रहे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल

चूरू । राज्य सरकार की विशेश पहल पर आयोजित हो रहे राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में खिलाड़ी काफी उत्साह और दमखम दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के बीदासर ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन विभिन्न खेलों में रोचक मुकाबले हुए ।

ओलंपिक नोडल ऑफिसर डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में तेहनदेसर और उडवाला की टीम, महिला कबड्डी वर्ग में अमरसर और दूंकर की टीम, फुटबॉल पुरूष वर्ग में दूंकर और बालेरा की टीम, फुटबॉल बालिका वर्ग में अमरसर और बंबू की टीम, कबड्डी पुरूष वर्ग में ढाणी कालेरान, ढढेरू उड़वाला और कातर छोटी, शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में सांडवा,लुहारा और अमरसर ग्राम पंचायत की टीम, क्रिकेट पुरूष वर्ग में चाडवास और बंबू की टीम विजेता रही।

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल, खो-खो और शूटिंग बॉल के सेमीफाइनल मैच रविवार को आयोजित होंगे। विभिन्न खेल मैदानों पर पीने के ठंडे पानी, चाय और लंच की बेहतर व्यवस्थाएं रही।

CHURU : अब तो मान जाओ गहलोत साब…नर्सेज कार्मिकों का अनूठा प्रदर्शन. विडियो हुआ वायरल

CHURU : धूमधाम के साथ मनाया TEEJ का पर्व

CHURU : सद्भावना मंडप के लोकार्पण को लेकर विवाद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जताया आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here