स्काउट गाइड झण्डा दिवस पर स्टीकर विमोचन

0
683

चूरू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चूरू के तत्वावधान में भारत स्काउट गाइड के 71 वें स्थापना दिवस को स्काउट गाइड झण्डा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमान साँवर मल वर्मा ने राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी स्टीकर का विमोचन किया एवं स्काउट गाइड आन्दोलन को अपनी शुभकामनाएँ दी एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सी.ओ. स्काउट श्री महिपाल सिंह तँवर ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड आन्दोलन विश्व के सबसे बड़े एन.जी.ओ. के रुप में हमारे बालक बालिकाओं को सुनागरिकता की शिक्षा प्रदान करता हैं। उन्होने ने जन साधारण से झण्डा दिवस पर सहयोग का आहवान करते हुए जिले के प्रत्येक विद्यालय / महाविद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि को अनिवार्य रुप से संचालित करने के निर्देश दिये। ।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोश कुमार महर्षि,सी.ओ.स्काउट श्री महिपाल सिंह तंवर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा श्री नारायण कुमार मेघवाल स्काउटर श्री ओम प्रकाश रोवर यशवीर सिंह, नमन कुमार रेंजर पूनम कुमारी, मनीषा, विनोद कुमारी, निकिता एवं स्काउट गाइड उपस्थित थे। राष्ट्र में स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी स्टीकर जिले के समस्त स्काउट गाइड द्वारा जनसाधारण को वितरित कर उनकी शुभ कामनाएँ एवं आर्थिक सहयोग प्राप्त किया जायेगा । जिस से प्राप्त राशि से राज्य मुख्यालय जयपुर व राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली पर एक आरक्षित कोष तैयार किया जा रहा है। जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं में जैसे- भूकम्प, बाढ, अग्नि, दुर्घटना आदि से पीडित व्यक्तियों के लिए किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here