बाल-विवाह, पर्यावरण और नशामुक्ति पर प्रतियोगिताओं में संभागियों ने दिखाया उत्साह

0
336

चूरू। राजकीय पारख बाउमावि में मंगलवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अनुपालना में जिला स्तरीय निबन्ध, चित्रकला, स्लोगन एवं लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाल विवाह एक कुरीति, पर्यावरण, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों पर संभागियों ने उत्साह से अपनी अभिव्यक्ति दी। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ।
चित्रकला में 7, निबन्ध में 10, स्लोगन लेख में 9 एवं लघु फिल्म में 1 ग्रुप ने भाग लिया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानवी कपूरिया महात्मा गांधी विद्यालय नं. 15 चूरू, द्वितीय स्थान खुशबू, राउमावि बूंटिया एवं तृतीय स्थान खुशबू राबाउमावि
बागला चूरू ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मनोज कुमार रामावि गाजसर ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान खुशी शर्मा महात्मा गांधी विद्यालय खासोली एवं तृतीय स्थान स्वाति शेखावत महात्मा गांधी विद्यालय नं. 15 चूरू ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशानी, राबामावि पुत्री पाठशाला चूरू, द्वितीय स्थान नाहिदा राबाउमावि पारख, चूरू, तृतीय स्थान खतिजा रामावि मेघसर ने प्राप्त किया। राउमावि बागला, चूरू की मो. समीर एवं पार्टी ने लघु फिल्म पेश की। एसीबीईओ खालिद तुगलक एवं प्रधानाचार्य चन्द्रकला ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमों एवं समाज की कुरीतियों के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन प्रभारी की भुमिका किशन लाल गहनोलिया ने निभाई, निर्णायक की भूमिका स्वीटी शर्मा, गजानन्द खेड़ीवाल, राजेन्द्र प्रसाद गहलोत, भोपाल सिंह, सुमन, सुरेश कुमार शर्मा, मुकुल भाटी, अनिल कुमार प्रजापत ने निभाई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषित वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सावित्रि बजाड़ एवं लक्ष्मी शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here