राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ उठावें- राजेन्द्र राठौड़

0
882

चूरू। निकटवर्ती गाव धोधलिया में पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड, जिला प्रमुख हरलाल महारण व जिला परिषद सदस्य महेन्द्र न्यौल का बैण्ड बाजे के साथ नाकरासर रास्ते से होंते मंचस्थल भव्य जूलूस निकाला गया। इस अवसर पर ग्रामवासीयो ने फलो से तोल कर स्वागत किया। पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने कहा कि ग्रामवासियों को राज्य सरकार की योजनाओं को लाभ उठावे। स्वागत में खिंवसिंह, राजेन्द्र सिंह, मोहनलाल, श्रवणराम, किशनाराम भाकर, चन्द्राराम गोदारा, रामकरण गोदारा, भगवानाराम मेहरिया, जासासर सरपंच जगदीश प्रसाद सारण, सरपंच ओमप्रकाश बरोड़ आदि ने स्वागत में भागीदारी निभाई। संचालन आदूराम रोयल ने किया। सह संचालन दुलीचन्द मेहरिया ने किया। जिला प्रमुख ने मुख्य खुर्रा निर्माण की घोषणा की। ग्रामवासिायों की मुख्य मांग धोधलिया से सारसर सड़क बनवाने की मांग रखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here