चूरू। स्थानीय दरगाह नूर नबी परिसर के आगे कांग्रेस जनों ने रियाजत खान के नेतृत्व में महेन्द्र जोशी को अखिल भारतीय कांग्रेस का संगठन सचिव बनाये जाने पर कार्यक्रम किया गया,जिसमें नारेबाजी करके व मिठाइयाँ खिलाकर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महेन्द्र जोशी जी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है ओर कार्यकर्ताओं में बहुत अच्छा संदेश गया है।इस अवसर पर पूर्व सभापति चाँद मोहम्मद छींपा उमा शंकर शर्हुमा सैन सैयद जमील चौहान हरफूल जी सरपंच रतनलाल जांगड़ा आसिफ खान आबिद मोयल महेन्द्र सिहाग हेमन्त सिहाग भूरामल भाटिया शेरखाँ मलकानी राजेन्द्र कल्ला पुलकित चौधरी सद्दाम हुसैन महबूब चायल सिराज जोईया मंजू नायक राकेश सिंगोदिया इफ्तिखार खान राकेश शर्मा आदि प्रमुख थे।