बिजली की बढ़ती दरों के विरुद्ध अनियमित विद्युत कटौती के विरोध में एसी को सौंपा ज्ञापन

0
628

चूरू। जयपुर रोड़ स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम में अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन सौंपते हुए भाजयूमो के संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि कई ईलाकों में विद्युत लाईन के तार निचे लटक रहे हैं। जिससे दूर्घटना घटने का डर हमेशा बना रहता है। लोहे के जितने भी पोल चूरू में लगे है। उनको हटाकर आरसीसी के पोल लगाये जाये। कई इलाको में ट्रांसफार्मर नहीं है। वहां ट्रांसफार्मर लगाये जाये। वंहीं विद्युत कनेक्शन अपलाई करने के बाद भी लोगों को कनेक्शन नहीं दिये जा रहे है। जिससे आम आदमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढते विद्युत कर चार्ज की वजह से आम आदमी के लिए विद्युत बिल का वहन करना लगभग असंभव हो गया है। उपर से बिजली कंपनियों द्वारा अर्नगल चार्ज लगाकर विद्युत बिलो की अनावश्यक बढोतरी की है। वो कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बिजली बिलो में बढाये गये समस्त चार्ज वापिस लेवें अन्यथा बड़ा जन आन्दोलन करना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल दक्षिण के अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, उत्तर अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, भाजयूमो के मदन गोपाल बालाण, रामचन्द्र तूनवाल, मनोज सैनी, जेपी खटोड़, मंगतुदीन लुहार, राजकुमार, सचिन जांगिड़, हरिकिशन सैनी, हरिप्रसाद, सुरेश प्रजापत, डॉ.कमल वशिष्ठ, बजरंग महनसरिया,महेन्द्र कुमार, पवन जांगिड़, विनोद कुमार शर्मा, राजेश भावसिका, मनीष कुमावत, रोहित कुमावत, सम्पत सिंह, गोपीचन्द, इन्द्रचन्द, जुगल, संजय मित्तल, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here