चूरू। मोचीवाड़ा में रामचंद्र ज्वेलर्स की दुकान पर 13 अगस्त को रात्रि को हुई चोरी पिछले 5 दिन से पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर चूरू के सर्व समाज के लोगों द्वारा चूरू पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें राजस्थान सर्व कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रजापत ने बताया कि हीरालाल रामचंद्र प्रजापत की दुकान मोचीवाडा शीतला चौक वार्ड नंबर 45 चूरू में स्थित 13 अगस्त को रात्रि को चोरों द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का सोने चांदी के आभूषण व नगदी एवं दुकान के बैंक खाते सब ले गए ज्वेलर्स रामचंद्र प्रजापत पिछले 5 दिनों से चूरु कोतवाली के और अपने घर के बीच चक्कर काट रहे हैं मगर पुलिस द्वारा किसी प्रकार का ठोस आश्वासन नहीं दिया गया पुलिस अधीक्षक ज्ञापन देकर आगाह किया है कि अगर 3 दिवस के अंदर कोई ठोस संतुष्टि जनक कार्रवाई नहीं हुई तो चूरू के सर्व समाज के लोग गोपाल दास चौक में बड़ा प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इस अवसर पर ज्वेलर्स रामचंद्र प्रजापत पार्षद लिखमी चंद प्रजापत गोपाल राम प्रजापत भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वसुदेव चावला भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा रामचंद्र तुनवाल डॉ कमल वशिष्ठ कांग्रेस नेता रघुनाथ खेमका व्यापार मंडल के जुगल कयाल भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत एवं दीनदयाल सैनी कन्हैया लाल प्रजापत सोहनलाल प्रजापत संपत दहिया खासौली बजरंग लाल सोनी चंदूलाल जी सोनी सुशील शर्मा चांद सरोठिया प्रदीप सरोटिया गोपाल प्रसाद इंदर चंद प्रजापत नंदकिशोर मोजासिया सुभाष पैसिया तुम सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे