चूरू कलक्ट्रेट परिसर में विकसित होंगी कस्तूरबा गांधी पुष्प वाटिका और कुम्भाराम आर्य वाटिका

0
360

अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन अधिकारियों, कार्मिकों, नागरिकों ने किया श्रमदान

चूरू। जिला कलक्ट्रेट परिसर में अब कस्तूरबा गांधी पुष्प वाटिका और कुम्भाराम आर्य वाटिका विकसित की जाएंगी। अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन परिसर में श्रमदान किया गया और पौधे लगाए गए।जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश गौतम, गांधी-150 समिति के जिला संयोजक दुलाराम सहारण, उपखंड संयोजक रियाजत खान सहित अधिकारियों, कार्मिकों, नागरिकों ने श्रमदान किया, झाड़-झंखाड़ हटाया, सफाई की और पौधे लगाए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में ये वाटिकाएँ विकसित होने से एक तरफ परिसर सुंदर बनेगा, वहीं इन महापुरुषों के नाम से यह कार्य होने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से गांधी दर्शन एवं गांधी साहित्य कॉर्नर स्थापित किये जा रहे हैं, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, दुलाराम सहारण, रियाजत खान, उप वन संरक्षक राकेश दुलार, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, गांधी प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, मुबारिक अली भाटी, तहसीलदार पृथ्वीसिंह मौर्य, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, दयापाल सिंह पूनिया, नरेंद्र सिंह राठौड़, रामचंद्र गोयल, काजी मोहम्मद अब्बास, सिराज खान जोइया, आबिद मोयल, इकबाल खान रुकनखानी, इस्लाम खान, महेश मिश्रा, राजकुमार तंवर सहित अधिकारी, नगर परिषद एवं वन विभाग के कार्मिक, नागरिक आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़िए……….

अगस्त क्रांति ने हर भारतीय के मन में भर दिया था स्वराजः डॉ जाखड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here