बच्चों की मुस्कान में आएगी चमक : जिले में आरबीएसके के तहत लगेगें दंत चिकित्सा शिविर

0
332

चूरू। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत दन्तरोग शिविर 5 मार्च 2022 से 31मार्च 2022 तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जायेगे। मुख्य घिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि शिविर में दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का डॉ अलकेश द्वारा मोबाईल डेन्टल वेन में अत्याथुनिक सुविधाओं से उपचार किया जायेगा। जिला प्रजजन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि एक दिवसीय कैम्प में स्कुल/आँगनबाड़ी /मदरसों से राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की मोबाईल हैल्थ टीम द्वारा चिन्हित दन्त रोग से ग्रसित बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया जायेगा। डॉ मथुरिया ने बताया कि जिले में 20 केम्पों का आयोजन किया जायेगा। 5 मार्च 2022 को शिविर खण्ड सरदारशहर के बादडिया पीएचसी पर आयोजित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here