जरूरतमंद को स्वेटर वितरित

0
586

चूरू। खासोली गांव में राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-01से 10में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओ को एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खासोली के कक्षा- 01 से 08 में अध्ययनरत समस्त छात्राआें को जिला प्रमुख हरलाल सहारण तथा भाजपा जिला महामंत्री विक्रम सिंह कोटवाद, भाजपा नेता प्यारेलाल ढाका,दानदाता विवेक गोयनका व शेरू गोयनका के कर कमलों द्वारा स्वेटर वितरण की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामजीलाल गिल, मनीषा कस्वां, नारायण राम, महेन्द्र जांगिड, शिवकुमार शर्मा, सरोज सैनी, मनोहरी देवी, सुनीता चौधरी, सीता शर्मा, सन्तलाल कस्वां, राजकुमार सिंह शेखावत ,बरकत अली, खादिम अली, रामजीला लमीणा, कमला मेंघवषी, मीना मोरवाल, अनामिका एवं एसडीएमसी के सदस्य, सत्यनारायण दर्जी, किशनलाल खरींटा, ग्रामसेवक बीरबल धारीवाल, सरपंच बबीता शर्मा, सुल्तान दहिया, विनय दहिया, राजुदान चारण आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामजीलाल गिल ने तथा संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here