गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने में दें योगदान : वर्मा

0
807

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने प्रेस वार्ता में दी अगस्त क्रांति सप्ताह, सद्भावना सप्ताह, गांधी सप्ताह एवं सत्याग्रह सप्ताह के आयोजनों की जानकारी

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन के प्रत्येक मोड़ पर हमारा मार्गदर्शन करता है। व्यक्तिगत जीवन से लेकर सार्वजनिक जीवन में हर जगह उनके विचार हमें प्रेरणा देते हैं। ऎसे विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। मीडियाकर्मी गांधी-दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। जिला कलक्टर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में जिले में होने वाले आयोजनों को लेकर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व में हुए आयोजनों में मीडिया की सकारात्मक भूमिका रही है। भविष्य में भी ऎसा सहयोग बना रहेगा, ऎसी अपेक्षा है। उन्होेंने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह, 20 से 26 अगस्त तक सद्भावना सप्ताह, 11 से 17 सितंबर 2021 तक सत्याग्रह सप्ताह तथा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रैली, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृत्तचित्र प्रदर्शन आदि आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि आयोजन बेहतरीन हों और ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता हो।
जिला संयोजक दुलाराम सहारण ने कहा कि किसी भी स्थान पर होने वाले आयोजनों का दायरा मीडिया के कारण बढ़ जाता है। मीडिया गांधी और आजादी से जुड़े इन आयोजनों में अपनी सार्थक व सफल भूमिका निभाते हुए इन्हें जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी, व्याख्यान आदि कार्यक्रमों में प्रख्यात चिंतक, विचारकों को जोड़ा जाएगा ताकि उनके विचारात्मक एवं बौद्धिक व्याख्यानों का लाभ यहां के नागरिकों, युवाओं को मिले।
चूरू संयोजक रियाजत खान, सह संयोजक रतन लाल जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने आभार जताया। इस दौरान सीईओ रामनिवास जाट, गांधी-150 प्रकोष्ठ अधिकारी उम्मेद गोठवाल, दयापाल सिंह पूनिया, सीताराम जांगिड़ सहित सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here